उन्नाव. फतेहपुर चौरासी इलाके में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. यहां अनियंत्रित एसयूवी ने दो बाइक और एक साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.


पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जिले के कालीमिट्टी दाबौली गांव में यह घटना शाम करीब सात बजे हुई जब एक एसयूवी ने बाइकों और साइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत स्थिर है.


एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
मृतकों की पहचान एक ही परिवार के राकेश (35), राजाराम (65) और रितिक (पांच) के तौर पर हुई. दो अन्य की पहचान आशीष (25) और सौरभ (38) के तौर पर हुई.


सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में मारे जाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने मुआवजे का भी एलान किया है. योगी ने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: 20 लोगों को अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन लगाने पर ANM निलंबित, डॉक्टर पर भी हुई कार्रवाई


सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें हुई तेज