UP News: कुशीनगर से दिल्ली के लिए फ्लाइट की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां जानें अपडेट
Kushinagar Airport: स्पाइसजेट ने विंटर सीजन के शुरु होने के कारण दिल्ली से कुशीनगर आने वाली फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव किया है. 29 अक्टूबर से नए शेड्यूल के अनुसार विमान उड़ान भरेगा.
Kushinagar International Airport: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से दिल्ली के उड़ान के लिए अब समय में परिवर्तन किया गया है. फिलहाल अभी कुशीनगर हवाई अड्डे के लिए स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से सुबह 6:25 बजे प्रस्थान करता है. यह कुशीनगर में 8 बजकर 35 मिनट पर पहुंचता है और कुशीनगर से यात्रियों को लेकर यह विमान 8 बजकर 35 बजे प्रस्थान कर दिल्ली में 10 बजकर 10 बजे पहुंचता है.
दिल्ली से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के लिए सेवा दे रहे विमान के आने-जाने का समय 29 अक्टूबर से बदल जाएगा. यह निर्णय एयरपोर्ट में सेवा दे रही विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने विंटर सीजन के शुरु होने के चलते लिया है. विमानन कंपनी स्पाइस जेट की ओर से उड़ान के समय में परिर्वतन किया गया है. हालांकि, अब विमान कुशीनगर के लिए सप्ताह में छह के बजाय सात दिन उड़ान भरेगा.
जानें कब उड़ान भरेगा विमान
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विंटर सीजन के शुरु होने के कारण 29 अक्टूबर से 30 मार्च तक सप्ताह में नई समय सारिणी के अनुसार उड़ान होगी. बदले हुए शिड्यूल में दिल्ली से एसजी-2987 स्पाइस जेट का विमान दिन में एक बजे प्रस्थान करेगा और कुशीनगर हवाई अड्डे पर दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगा. इसके बाद कुशीनगर से एसजी-2988 विमान 3 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेगा.
विंटर सीजन के कारण हुआ समय में बदलाव
एयरपोर्ट से पूरे सप्ताह उड़ान को लेकर यात्री खुश हैं तो कुछ यात्रियों ने समय में बदलाव को लेकर असुविधा जताई है. इस संबंध में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे के निदेशक राजेंद्र प्रसाद लंका ने बताया कि हवाई अड्डे से दिल्ली को उड़ान भरने वाली एविएशन कंपनी स्पाइस जेट ने विंटर सीजन का शेड्यूल जारी किया है. 29 अक्टूबर से नए शेड्यूल के अनुसार विमान उड़ान भरेगा.
यह भी पढ़ेंः
Mukhtar Ansari News: गैंगस्टर एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी लगा