UP Politics: समाजवादी पार्टी में फूट? विधायकों की बैठक में नहीं गए शिवपाल सिंह यादव, कहा- मुझे बुलाया ही नहीं
UP News: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव के बीच सुधरे रिश्ते एक बार फिर बेपटरी होते दिख रहे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीच सुधरे रिश्ते एक बार फिर बेपटरी होते दिख रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सपा (SP) के सिंबल पर विधायक चुने गए शिवपाल सिंह यादव, शनिवार को हुई सपा के विधायकों की बैठक में नहीं गए. उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया ही नहीं है. शिवपाल यादव ने दावा किया कि सभी विधायकों को सूचना दी गई लेकिन मुझे कुछ नहीं बताया गया.
शिवपाल ने कहा कि मुझे पहली ही बैठक में नहीं बुलाया गया. माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव के इस बयान से गठबंधन की गांठ खुलती दिख रही है. यूपी में सपा की हार को लेकर एक सवाल पर भी शिवपाल सिंह यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
UP News: दूसरी बार मुख्यमंत्री बने 'बुलडोजर बाबा', यूपी के साथ-साथ जश्न में डूबा सीएम योगी का गांव
क्या बोले शिवपाल यादव
एबीपी गंगा से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं है. समय आने पर सब पता चलेगा. राष्ट्रीय नेता से पूछिए. हार से जुड़े सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नेता समीक्षा तो करें. उन्होंने कहा कि जब मुझे कोई सूचना ही नहीं दी गई तो विधानमंडल दल की बैठक में जाना उचित नहीं है. मैंने हमेशा कहा है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं निभाऊंगा लेकिन मुझे बताया तक नहीं गया. अपनी उपेक्षा से जुड़े सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगे का फैसला वक्त आने पर लेंगे. बता दें अखिलेश यादव, शनिवार को सपा के विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर फैसला हो जाएगा.
क्या बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष
वहीं सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने 28 मार्च को हमारे सहयोगी दलों के नेताओं, राष्ट्रीय अध्यक्षों और विधायकों को आमंत्रित किया है. वे उसी दिन आएंगे. उस दिन सबके साथ मिलकर सदन की कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी. सदन में सार्वजनिक मुद्दों को कैसे उठाया जाएगा, इस पर भी चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें:
Yogi Cabinet 2.0: क्या आपको पता है यूपी के किस क्षेत्र से सबसे अधिक मंत्री बनाए गए हैं? यहां जानें