नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना महामारी से लड़ने के लिये पूरा देश एकजुट है। देश में लॉक डाउन है और सभी इसका मजबूती से पालन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिये देश भर में लोगों ने दीये, टॉर्च व मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता दिखायी। पीएम के आह्वान पर सभी ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा क्रिकेट की नामचीन हस्तियों ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का समर्थ किया और दीप जलाये।


पीएम मोदी ने स्वयं भी दीप जलाए और पूरे देश के साथ खड़े नजर आए। भारतीय क्रिकेटर्स में मौजूदा कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, जहीर खान, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन, आर अश्विन और रवि शास्त्री ने दीये जलाए तो वहीं पीवी सिंधू और साइना नेहवाल भी इस अभियान का हिस्सा बनीं। साथ ही सभी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो भी साझा किये।



विराट ने अपने संदेश में लिखा कि सभी की एकता बड़ा अंतर पैदा कर सकती है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने लिखा कि पूरा देश एकजुट है और यह अद्भुत एहसास है। हम भारतीयों का इसमें शामिल होना सुखद अनुभूति है।


क्रिकेटर सुरेश रैना कहते हैं कि इस संकट के खिलाफ हमें मजबूती से खड़े होना है और इस भयानक बीमारी को हराना है। वहीं टर्बनेटर के नाम से मशहूर स्पिन गेंदबाज हरभटन सिंह ने हिंदी को प्राथमिकता देते हुये लिखा कि उजाले से उम्मीदें बंधती हैं, रब सभी के मनोकामनाएं पूरी करें।





इसी अंदाज में मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने भी पीएम की मुहिम का पुरजोर समर्थन किया।