कुशीनगर: स्कूल प्रबंधक का महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी मामले पर एसपी का प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग
कुशीनगर में स्कूल प्रबंधक पर पूर्व महिला अध्यापिका के साथ बदसलूकी मामले को लेकर पूर्व सांसद और पूर्व राज्यमंत्री ने डीएम ऑफिस पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा है.
![कुशीनगर: स्कूल प्रबंधक का महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी मामले पर एसपी का प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग SPs demonstration at DM office on school managers misbehavior with female staff ANN कुशीनगर: स्कूल प्रबंधक का महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी मामले पर एसपी का प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/70d6faa8f67051943a65d361084233cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व महिला अध्यापिका के साथ बदसलूकी मामले में अब राजीनीति शुरू हो गई है. प्रबंधक की गिरफ्तारी के लिए एसपी के पूर्व सांसद और पूर्व राज्यमंत्री ने डीएम ऑफिस पर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा. वहीं, बीती रात पूर्व मंत्री ने अचानक फेसबुक पर लिख कर यह बताया कि अध्यापिका के साथ छेड़खानी में फंसे प्रबंधक की गिरफ्तारी के लिए कल कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन होगा.
बता दें, जैसे ही प्रदर्शन करने की बात सामने आयी प्रशासन में हड़कंप मच गया. तय समय 11 बजे पूर्व राज्यमंत्री के साथ सैकड़ों का हुजूम लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. साथ में पूर्व सांसद बालेश्वर यादव भी पहुंच गए. धरना प्रदर्शन लगभग आधे घंटे ही चला कि एडीएम आ गए और ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया.
प्रबंधक की तत्काल गिरफ्तारी कराई जाए
बताया जा रहा है कि, इनकी मांग है कि छेड़खानी में फंसे प्रबंधक की तत्काल गिरफ्तारी कराई जाए. साथ ही स्कूल की मान्यता भी निरस्त की जाए. एडीएम ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग हम राज्यपाल महोदया तक पहुंचा देंगें और गिरफ्तारी के लिए टीम बन गई है. जल्दी ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
कुशीनगर के गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पर इसी माह की 17 तारीख को उनके महिला स्टाफ ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. महिला अध्यापिका ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर प्रबंधक ओपी गुप्ता पर स्कूल में अश्लील हरकत और शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. साथ ही सैलरी मांगने पर प्रबंधक ने फोन पर भद्दी गालियां भी दीं थी जिसको महिला अध्यापिका ने अपने फोन में रिकार्ड किया था.
प्रबंधक ओपी गुप्ता फरार
उसके बाद एसपी ने इस पूरे मामले की जांच सीओ सदर से कराई और कुबेरस्थान थाने में मुकदमा अपराध संख्या 129/21 धारा 354, 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उसके बाद से आरोपी प्रबंधक ओपी गुप्ता फरार है.
पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि प्रबंधक ने महिला अध्यापिका के साथ बदशलूकी की है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो. आरोपी प्रबंधक की गिरफ्तारी तत्काल कराई जाए. इसके साथ ही स्कूल की मान्यता भी निरस्त किया जाए.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)