अयोध्या से नेपाल जाने वाली श्री राम बरात यात्रा हुई स्थगित, जिले में ही मनाया जाएगा राम विवाह
अयोध्या से नेपाल जनकपुर तक के लिए निकलने वाली श्री राम बरात यात्रा को इस बार कैंसिल कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस यात्रा को स्थगित किया गया है.
लखनऊः धर्म यात्रा महासंघ विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले अयोध्या से नेपाल जनकपुर तक के लिए निकलने वाली श्री राम बरात यात्रा इस बार जनकपुर नहीं जाएगी. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते जनकपुर जाने वाली बारात को स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है, और राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आए फैसले के बाद लोगों में उत्साह था. वहीं इस वर्ष धूमधाम से राम भक्त अयोध्या से भगवान राम की बारात लेकर माता सीता के धाम जनकपुर जाने की तैयारी में थे लेकिन कोरोना काल को देखते हुए अब इस यात्रा को कैंसिल कर दिया गया है.
आपको बताते चलें कि विगत कई वर्षों से धर्म यात्रा महासंघ विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले अयोध्या से श्री राम की बारात यात्रा जनकपुर जाती थी, जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज शामिल होता था, ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते बरात लेकर अयोध्या से राम भक्त माता सीता की नगरी जाते थे, वहां धूमधाम से विवाह होता था, लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते सारा उत्साह फीका पड़ गया है. अब अयोध्या में रहकर ही राम विवाह मनाया जाएगा.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है कि 'श्री राम जानकी विवाह बरात यात्रा धर्म यात्रा संघ के बैनर तले प्रत्येक 3 वर्ष में श्री राम जानकी विवाह बरात यात्रा अयोध्या से जनकपुर बारात जाती रही है. इससे भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए बरात यात्रा पारंपरिक परंपरा के अनुसार चली आ रही है. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के कारण इस यात्रा को स्थगित कर दिया है.'
इसे भी पढ़ेंः
सावधान: राजधानी दिल्ली में कहर बन कर टूट रहा कोरोना, शवों के लिए कब्रगाह में नहीं बची जगह
खराब तबीयत की वजह से पीएम की बैठक में शामिल नहीं हुए कैप्टन, कल सिद्धू को लंच पर बुलाया