Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि, कांग्रेस (Congress) पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) जी के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है. कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा. उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते कि सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है.


दस साल से राज्य के लोग इन्हें शून्य दे रहे हैं- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी चार धाम की याद नहीं आई. जिन्हें यहां आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चारधाम की याद आ रही है क्योंकि उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है जबकि बीजेपी के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है. कांग्रेस पार्टी की एक ही पहचान है, सत्ता आती है तो इनका भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है और सत्ता जाती है तो पूरी ताकत षड्यंत्रों में लगा देते हैं और बौखला जाते हैं. पिछले दस सालों से लोकसभा में उत्तराखंड के लोग इन्हें शून्य दे रहे हैं. विधानसभा में 5 साल से ये सत्ता से बाहर हैं.


ये किस तरह की यूनिवर्सिटी का समर्थन कर रहे-पीएम
पीएम ने कहा कि, कांग्रेस के लोग उत्तराखंड के लोगों से भड़के हुए हैं. सत्ता तक पहुंचने के लिए ये देवभूमि की संस्कृति और पहचान को मिटाने की साजिश कर रहे हैं. ये लोग तुष्टीकरण, वोट बैंक वाला फॉर्मूला आजमा रहे हैं. ये देवभूमि के लिए किस तरह की यूनिवर्सिटी का समर्थन कर रहे हैं, आप देख रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को सभी 70 सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है. 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव प्रचार अब लगभग अंतिम चरण में चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट? जेपी नड्डा बोले- यह परिवारवाद की ठसक, जनता हनक से देगी जवाब


UP Election 2022: कासगंज की पटियाली सीट से 11 फरवरी को हुंकार भरेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए- यहां का पूरा इतिहास