SSB Cycle Rally Reached Maharajganj: असम (Assam) के तेजपुर से शुरू हुई सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की साइकिल रैली महाराजगंज पहुंच चुकी है. देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एकता, स्वच्छता, एक भारत श्रेष्ठ भारत, देश की आजादी के लिए बलिदान हुए शहीदों को याद करना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोरोना वैक्सीनेशन के भ्रम को दूर करना एवं एसएबी के मोटो सेवा सुरक्षा बंधुत्व सहित अन्य सामाजिक संदेश को लेकर दिल्ली के राजघाट के लिए निकली साइकिल रैली महराजगंज पहुंची. जिला मुख्यालय पर स्थित एसएसबी की 22वीं वाहिनी के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, जवानों, एनएसएस व एनसीसी के छात्रों ने जोरदार स्वागत किया.
तेजपुर से दिल्ली के लिए निकले एसएसबी के 68 अधिकारी और जवान साइकिल रैली के साथ देश के विभिन्न दुर्गम रास्तों से होकर 2384 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचेगी. यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. महाराजगंज से ये साइकिल रैली बस्ती के लिए रवाना हो गई.
फरेन्दा से बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं सिसवा के बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. वहीं, रैली में शामिल जवानों ने फरेंदा क्षेत्र के हरपुर निवासी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान शहीद पंकज त्रिपाठी की पत्नी रोहिणी त्रिपाठी व उनके बच्चों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया.
साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट रजत पाण्डेय ने बताया कि देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. उसी क्रम में एसएसबी की तरफ से ये साइकिल रैली निकाली गई है. 22वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोज सिंह ने बताया कि रैली का उद्देश्य अनेकता में एकता है. इस संदेश के साथ सभी भारतवासी एक साथ मिलकर इस देश को मजबूत बनाएं.
ये भी पढ़ें: