UP Nikay Chunav 2023: अयोध्या में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों को लेकर कैसी है पुलिस की तैयारी? SSP ने बताया
UP Nikay Chunav: अयोध्या में में एक नगर निगम, एक नगर पालिका और बाकी 6 नगर पंचायत का चुनाव होना है, एसएसपी ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता होगी.
![UP Nikay Chunav 2023: अयोध्या में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों को लेकर कैसी है पुलिस की तैयारी? SSP ने बताया SSP Muniraj ji told about preparation of the police regarding Ayodhya Nikay Chunav ann UP Nikay Chunav 2023: अयोध्या में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों को लेकर कैसी है पुलिस की तैयारी? SSP ने बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/00e2339110d4134325ea7885eee343e81681313670489651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Nikay Chunav: अयोध्या में नगर निकाय और नगर पंचायत के निष्पक्ष चुनावों को लेकर अयोध्या की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. वहीं चुनावी बिगुल बजने के साथ ही अयोध्या जनपद में विजयी परचम लहराने को लेकर गुणा-गणित शुरू हो गया है. 2023 में मेयर का ताज किसके सिर पर सजेगा इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी दाल ठोकनी शुरू कर दी है. इसी बीच जिले में निष्पक्ष चुनाव और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मंथन भी शुरू हो गया है. अयोध्या के एसएसपी मुनिराज की मानें तो निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं. गड़बड़ी करने वाले लोगों और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है.
'अधिकारियों को दिये गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश'
एसएसपी अयोध्या मुनिराज जी ने बताया कि जनपद में एक नगर निगम, एक नगर पालिका और बाकी 6 नगर पंचायत का चुनाव होना है, उसके लिए हमारी पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही सभी एडिशनल एसपी, सीओ और एसएचओ सभी को निर्देश दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने और रेस्क्यू टीम निर्धारित करने के भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके अलावा आज से हम लोगों की अंतर्जनपदीय और बॉर्डर सेटिंग शुरू हो जाएगी.
'निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता'
एसएसपी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो. किसी भी अनुचित पोस्टर-बैनर को तुरंत हटवाया जाएगा. इसके साथ-साथ हमारी टीम किसी भी अवैध गतिविधि पर पूरी नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था का पूरी तरह पालन हो. एसएसपी ने कहा कि पुलिस की टीम लगातार अभियान चला रही है. बाकी चुनाव के समय अभियान में और सख्ती लाई जाएगी किसी भी वांछित या अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूपी निकाय चुनाव में दो चरणों में होने वाली वोटिंग में 4 मई को पहले और 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)