मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. मुरादाबाद जिला न्यायालय में गुरुवार दो कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी पाए गये थे, जिनका आना एसएसपी कार्यालय में भी होता था, इसलिए अब एसएसपी दफ्तर को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है. मुरादाबाद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते जिला अदालत और उत्तर रेलवे का मण्डल कार्यालय भी बंद कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों में यहां कोरोना के केसों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है.
मुरादाबाद में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बाद शहर में 53 हॉटस्पॉट बना दिये गए हैं. वहीं मुख्य बाजारों को भी बंद करा दिया गया है. हॉटस्पॉट इलाकों का चप्पा-चप्पा सील कर दिया गया है. मुरादबाद में जिला न्यायालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां दो मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद कचहरी परिसर में स्थित एसएसपी कार्यालय को भी सैनिटाइजेशन के लिए तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है.
अब फरियादियों को ऑनलाइन शिकायत करनी होगी, जिससे उनकी शिकायतों का निस्तारण समय से संभव हो सके. दोपहर में ही एसएसपी दफ्तर के बाहर नोटिस चस्पा कर तीन दिन के लिए दफ्तर बन्द होने की सूचना दे दी गी है. दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों ने आदेश का हवाला देते हुए दफ्तर बन्द होने की बात कही.
केजीएमयू, लखनऊ स्थित लैब ने कोरोना जांच रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक 1914 सैंपल की जांच की गई. इनमें से 67 पॉजिटिव केस पाये गये हैं. ज्यादातर रोगी लखनऊ और संभल के मिले हैं. जानकारी के मुताबिक लखनऊ में 16 और संभल के 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें.
UP कानपुर में फूटा कोरोना बम, महिला संरक्षण गृह से 49 पॉजिटिव केस सामने आये, प्रशासन में हड़कंप