Jhansi News: यूपी पुलिस महिला सुरक्षा के लिए तमाम मुहिम चला रही हो, लेकिन खुद पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस अपनी पावर का इस्तेमाल गरीबों और महिलाओं पर लगातार करती दिखती है. झांसी के प्रेमनगर में ऐसा ही मामला सामने आया है. दारोगा ने महिला के साथ कुछ ऐसा किया है जिसने यूपी पुलिस को शर्मसार कर दिया है.


दरअसल, प्रेम नगर थाना में दारोगा ने फरियादी महिलाओं के साथ बदतमीजी की है. दारोगा ने एक महिला को तो बुरी तरह धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया. बताया जा रहा कि महिला जमीन की शिकायत को लेकर दारोगा के पास आई थी. दारोगा ने शिकायत करने आई महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने दारोगा की दबंगई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो सामने आने के बाद आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की गई है.


वायरल वीडियो में महिला को धक्का दे रहे दारोगा का नाम संदीप यादव बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. हालांकि, शुरुआत में पुलिस दलील दे रही थी कि महिला दारोगा का वीडियो बना रही थी. मोबाइल छीनते वक्त ये घटना हो गई.


क्या बोली पुलिस?
झांसी थाना प्रेमनगर प्रकरण में क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि महिला दारोगा का वीडियो बना रही थी. इसलिए मोबाइल छीनने में धक्का मार दिया. दारोगा के खिलाफ अब कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


सीएम योगी का जनता दरबार, लव मैरिज करने वाले सूरज और रेशमा ने लगाई ये गुहार


UP Lockdown Ends: यूपी में अब शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें और बाजार, जानें और क्या-क्या बदला