ST Hasan On Encroachment: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नदियों के बचाव के लिए अभियान चला रही है. नदियों के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मुहिम चल रही है. मुरादाबाद में भी रामगंगा किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से मुनादी भी करा दी गई है. आज इस मामले को लेकर सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने मंडलायुक्त अनंजय कुमार सिंह से मुलाकात की और मलिन बस्ती से लोगों को न उजाड़ा जाए इसकी मांग की.


मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने पूर्व सांसद को आश्वस्त किया है कि रामगंगा नदी की मुख्य धारा से 150 मीटर तक हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, साथ ही किसी को भी बेघर नहीं किया जायेगा. अगर किसी पर घर नहीं है तो सरकार उसे आवास देगी. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने सांसद ने बताया कि मंडलायुक्त गरीबों के लिए बहुत संवेदनशील हैं.


क्यो बोले एसटी हसन?


एसटी हसन ने कहा कि मंडलायुक्त ने हमें आश्वासन दिया है कि सरकार की मंशा किसी को बेघर करने की नहीं है. अगर किसी का घर हटाया जाएगा और उसके पास कोई और घर या संपत्ति नहीं है तो उसके रहने की व्यवस्था सरकार करेगी. किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान सब के लिए बराबर होगा. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा.


नीट परीक्षा को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना 


नीट परीक्षा पेपर लीक को लेकर चल रहे हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सपा सांसद ने कहा है कि इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता है. ये नीट है जो उजागर हो गया. मैं ये बात जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि इन 10 सालों में कोई एग्जाम फेयर नहीं हुआ. सब के पेपर लीक हुए हैं. बड़ी बड़ी बातें करने वाले कहां हैं. कितने अरबों रुपये के घोटाले हुए हैं. ये बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस परीक्षा को निरस्त कर इसकी दोबारा परीक्षा कराई जाये.


मॉब लिंचिंग को लेकर बोले सपा नेता 


लिंचिंग को लेकर पूर्व सांसद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी हताश और निराश है. बीजेपी की नीति है धुर्वीकरण कर वोट हासिल किया जाए, लेकिन हिन्दू भाइयों ने लोकसभा चुनाव में ये मुस्लिम भाइयों के साथ इत्तेहाद दिखाया है. अब बीजेपी की काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ेगी. दो मौलानाओ की हत्या हो गई, एक मौलाना की हत्या तो मुरादाबाद में हुई है. कहीं दुकानों का सामान फेंका जा रहा है.


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा