UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन ने यूपी सरकार के बजट और सपा विधायकों की काली शेरवानी पहन कर विधानसभा में जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आजम खान साहब के साथ जो कुछ हो रहा है ये हम सबको मालूम है, किस तरह से विपक्ष के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. किसानों, नौजवानों और महंगाई को जो हाल है, इन तमाम बातों को लेकर ये एक तरह का विरोध प्रदर्शन हैं. 


सपा सांसद ने आगे कहा कि सरकार ने बजट में रोज़गार, किसान और महंगाई पर क्या किया? अब योगी जी हैं तो धार्मिक स्थलों और गो संरक्षण केन्द्रों पर ही बजट में पैसा देंगे. उन्होंने कहा कि बजट में कहना अलग बात है लेकिन उसे धरातल पर उतारना अलग बात है. देश के अंदर ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं कि अभी दो युवकों को उनकी गाड़ी में जिंदा जला दिया गया है.


सपा सांसद ने गायों के संरक्षण के लिए केंद्र बनाये जाने को अच्छा बताया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि गायों को गंगा के खादर के जंगलो में छोड़ दिया जाये, जहां खूंखार जानवर भी नहीं हैं. इससे गायें भी रह सकेगी, किसानो की फसल भी बच जाएगी और लोगों के एक्सीडेंट भी होने से बचेंगे.  


दाढ़ी कटाने की मनाही पर कही ये बात


एसटी हसन ने दारुल उलूम देवबंद मदरसे में 4 छात्रों द्वारा दाढ़ी कटवाने पर उन्हें निलंबित करने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मदरसा के नियमों और इस्लाम के अनुसार ये सही फैसला है. उन्होंने कहा कि क्या ये सही है कि अगर कोई बेटी बुर्के में आ जाये तो उसे बाहर निकाल दिया जाये? सपा सांसद ने कहा दारुल उलूम एक धार्मिक संस्था है, उनका एक ड्रेस कोड है. जब धर्म के हिसाब से दाढ़ी रखना सुन्नत है और हमारे रसूल ने रखी थी तो अगर दीनी तालीम लेने वाले छात्र दाढ़ी नहीं रखेंगे तो फिर लोग उन्हें क्या समझेंगे?


सपा नेता ने कहा कि "मैं तो समझता हूं की दारुल उलूम ने धर्म के हिसाब से जो किया वो सही किया. अब अगर उन छात्रो ने माफीनामा दे दिया है और वह दाढ़ी रख रहे हैं और धार्मिक स्टडी कर रहे हैं तो उन्हें माफ कर देना चाहिए. वहीं एसटी हसन ने मुरादाबाद में एम्स का मेडिकल सेंटर खोलने की भी मांग की और कहा कि सरकार मुरादाबाद के लोगों को एम्स की सौगात दे दो तो ये बड़ा काम होगा. इससे यूपी और उत्तराखंड के लोगों को राहत मिलेगी.  


ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: यूपी के बजट पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?