Staff Nurse in Bareilly: एक तरफ सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए तमाम तैयारियां कर रही है. ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड बढ़ाये जा रहे हैं, इसके अलावा और भी जो जरूरत की चीजें है, उन्हें पूरा करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन बरेली के 300 बेड में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसलिए निकाल दिया गया है, क्योंकि वहां पर अब कोई भी कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है. ऐसे में एक नौ महीने की प्रेग्नेंट स्टाफ नर्स से कहा गया कि, वो आवास खाली कर दे वरना पुलिस बुलाकर खाली करवा देंगे.
स्टाफ नर्स रीता सचान की व्यथा
स्टाफ नर्स रीता सचान जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा की वजह से पहचानी जाती हैं. कोविड मरीजों का इलाज करते करते खुद भी संक्रमित हो गई, फिर भी अपनी जिम्मेदारी निभाती रहीं. स्टाफ नर्स को कोविड के दौरान टोल फ्री नंबर दे दिया गया. जिस पर अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदार फोन करके अपने मरीजों की जानकारी लेते हैं. रीता सचान 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं और ऐसे में वो इस स्थिति में नही हैं कि, कही और रूम तलाश सके. लेकिन इनसे कह दिया गया है कि रूम अगर खाली नहीं किया तो पुलिस बुलवाकर खाली करवा लेंगे.
आत्महत्या की धमकी
सबसे बड़ी विडंबना सरकार और अधिकारियों की ये है, जब कोरोना की पहली लहर आई तो इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया और जब संक्रमण खत्म हो गया तो बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. फिर दूसरी लहर आई तो इन सबको जबरन अस्पताल में नौकरी करने को कहा गया. वरना इन सभी के डिग्रियां रद्द करने और इन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी गई. जिस वजह से ये सभी जॉब पर आ गए, लेकिन काम खत्म होते ही इन्हें फिर से निकाल दिया गया है. स्टाफ नर्स रीता सचान का कहना है कि वो बहुत परेशान हैं और आत्महत्या कर लेगी.
सीएमएस ने कहा- सरकारी आवास पर कब्जा कर रखा था
वहीं, इस मामले में 300 बेड के कोविड चिकित्सालय के सीएमएस पवन कपाही का कहना है कि, वित्त आयोग की तरफ से इन सभी की संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं. इन लोगों ने सरकारी आवास पर कब्जे कर रखे हैं, वो खाली करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि एक स्टाफ नर्स रीता सचान ने आत्महत्या की धमकी दी है.
ऐसे एक दो कर्मचारी नहीं हैं. पहले 43 स्वास्थ्य कर्मियों को निकाला गया और अब बाकी बचे 25 स्वास्थ्य कर्मियों को निकाला गया है. ये हाल तब है जब कोरोना की तीसरी लहर की बात की जा रही है. एक तरफ तो सरकार कह रही है कि, वो तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ बरेली में स्वास्थ्य कर्मियों को निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
UP Unlock: 5 जुलाई से यूपी में खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जिम, योगी सरकार ने लिया फैसला