Uttar Pradesh News: अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंडिया को जीत दिलवाने में अहम भूमिका रखने वाली सोनम यादव ने एक और उपलब्धि हासिल की है. सोनम यादव का चयन अब मुंबई इंडियंस की महिला टीम में हो गया है. सोनम यादव अब मार्च में होने वाले महिला आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलेंगी. उन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा गया है. सोनम यादव उतरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के 'राजा का ताल' कस्बे की रहने वाली है.


महिला आईपीएल मैच खेलेंगी सोनम
कहते हैं कि आप कामयाबी की पहली सीढ़ी चढ़ जाओ तो फिर कामयाबी आपके कदम चूमने में पीछे नहीं रहती ऐसा ही हुआ है. फिरोजाबाद की सोनम यादव के साथ जो कि अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद अब मार्च में होने वाले महिला आईपीएल मैच में खेलेगी उनको 10 लाख रुपए में खरीदा गया है. फिरोजाबाद के राजा के ताल गांव की रहने वाली 16 वर्षीय सोनम यादव का बचपन से ही सपना था कि वह इंडिया की टीम में खेले उनका सपना पूरा होने के बाद अब वह महिला आईपीएल में भी खेल रही है उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम में चयनित किया गया है और वो इससे बहुत खुश हैं उनका कहना है कि मुझे फिर से चांस मिला है और मैं और अच्छा करने की कोशिश करूंगी. मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा.


7 विकेट से चैम्पियन बना था इंडिया
अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सोनम ने 1.1 ओवर में 3 रन देकर 1 अहम विकेट चटकाया था. ये विकट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम महज 68 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर पहली बार विश्व चैम्पियन बना. सोनम के परिवार में आठ लोग है, माता-पिता, भाई और 5 बहनें. सोनम उनमें से सबसे छोटी है. घर से दहलीज से बाहर निकलकर क्रिकेट खेलने के लिए जाना उसके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं था.  


यह भी पढ़ें: UP Politics: हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सबसे बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?