1.

भोले बाबा के जयकारों के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ कपाट को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

2.

पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और यूपी के चुनावी दौरे पर रहेंगे। पीएम पश्चिम बंगाल में दो और यूपी में तीन जनसभाएं करेंगे।

3.

पीएम सबसे पहले पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया में जनसभा करेंगे। उसके बाद यूपी के आजमगढ़,जौनपुर और प्रयागराज में रैली कर हुंकार भरेंगे।

4.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यूपी में चार विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह की चारों जनसभाएं श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्रों में होंगी।

5.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के दौरे पर रहेंगी। यहां वो प्रतापगढ़, जौनपुर और सुल्तानपुर में धुआंधार प्रचार करेंगी।

6.

सीएम योगी आदित्यनाथ भी यूपी में चुनावी प्रचार करेंगे। सीएम वाराणसी, प्रयागराज, बलरामपुर और गोरखपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगे।

7.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर दोहरी नागरिकता रखने के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट गृह मंत्रालय को इस बारे में मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करने का आदेश दे।

8.

BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। तेज बहादुर ने वाराणसी से नामांकन रद्द होने के खिलाफ याचिका दाखिल की है।

9.

रूद्रप्रयाग के दरमोला गांव में 18 घंटे की कडी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। बुधवार सुबह 6 बजे गुलदार एक घर के अंदर घुस गया था। गुलदार ने कुत्ते को अपना निवाला बनाया था।

10.

रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में बेलगढ़ के पास जंगल मे भीषण आग लग गई। आग बढ़ती जा रही है। वन कर्मियों आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।