Jalaun Crime News: जालौन में दिन दहाड़े एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में काम करने वाली युवती का कार सवार लड़कों ने अपहरण कर लिया. युवती जब बैंक से अपना काम खत्म कर घर वापस लौट रही थी तभी कार में कुछ बदमाश आए और जबरन उसे कार में अपहरण कर लिया. सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ईराज राजा, पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने आसपास के इलाके की छानबीन की. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग लग सके.


पूरी घटना माधोगढ़ कोतवाली क्षेत्र के चितौरा गांव के पास की है. जहां रहने वाली साधना कुशवाहा (19) बीकॉम की छात्रा हैं. वह माधोगढ़ में स्थित सिहारी बस स्टैंड के पास स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर काम करती हैं. साधना दफ्तर से अपना काम खत्म करके घर लौट रही थी, जैसे ही वो अपने गांव से आगे रोज वैली स्कूल के पास पहुंची, तभी कार सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई, जब अगवा युवती की मौसी ने परिवार के लोगों को जानकारी दी, क्योंकि घटना के वक्त युवती अपनी मौसी से बात कर रही थी. 


सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस


दिनदहाड़े हुए युवती के अपहरण की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस को घटनास्थल पर युवती का बैग मिला है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस की टीम का गठन किया गया है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. 


एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है. युवती की तलाश की जा रही है. इस घटना के 12 दिन पहले युवती के पिता पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल गए हैं. इस मामले को भी नजर में रखते हुए जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Taj Mahal: आप भी परिवार के साथ ताजमहल देखने का बना लें प्लान, तीन दिन मिलेगी मुफ्त एंट्री