Uttarakhand Election 2022: प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा का पौड़ी दौरा, बूथ लेबल तक मजबूती के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश
Uttarakhand BJP: उत्तराखंड चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बूथ मजबूती के लिए कई दिशा निर्देश दिये.
![Uttarakhand Election 2022: प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा का पौड़ी दौरा, बूथ लेबल तक मजबूती के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश State co in charge Rekha verma reached pauri and given direction for party workers ann Uttarakhand Election 2022: प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा का पौड़ी दौरा, बूथ लेबल तक मजबूती के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/07/51608b27a04f0b9428d962dda57a3b93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की प्रदेश सह प्रभारी व उत्तर प्रदेश की लोकसभा सांसद रेखा वर्मा ने 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की पकड़ को मजबूत बनाने के अब पौड़ी विधानसभा का दौरा किया है. जहां कार्यकर्ताओं के साथ ही पौड़ी विधायक और सभी पदाधिकारियों के साथ वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रायशुमारी तो कर ही जा रही है साथ ही साथ कार्यकर्ताओं और भाजपा पदाधिकारियों को 2022 विधानसभा चुनाव के लिये संगठन को एकजुट करते हुए बूथ लेबल तक भाजपा की पकड को मजबूत करने के लिये उचित दिशा निर्देश बैठकों के जरिये वे दे रही हैं.
बेहतर प्रत्याशी के लिए फीडबैक लिया जा रहा है
रेखा वर्मा ने बताया कि, रायशुमारी की बैठक में कार्यकर्ताओं से वे बेहतर प्रत्याशी के लिये फीडबैक भी ले रही हैं. वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव के लिये सभी दावेदारों का मन भी कार्यकर्ताओं के जरिये टटोला जा रहा है. रेखा वर्मा ने बताया कि, राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व को ही विधानसभा चुनाव के लिये भेजी गई लिस्ट पर अंतिम मोहर लगाकर लिस्ट को फाइनल करना है.
बूथ लेबल को मजबूत बनाने के लिए निर्देश
लेकिन उनको जो जिम्मेदारी बूथ लेबल को मजबूत बनाने के लिये और कार्यकर्ताआ के बीच जाकर कार्यकर्ताओं में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरने की दी गई है, वे उस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है और कार्यकर्ताओं को भाजपा का जनाधार बढाने के लिये उचित सलाह भी वे निर्देशों के जरिये दे रही हैं. रेखा वर्मा ने दावा किया है कि, 2022 विधानसभा चुनाव को भी इस बार भाजपा ही फतेह करेगी.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)