(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी को घेरा, पूछा- कहां है बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन?
यूपी में कोरोना संक्रमण से बिगड़ती स्थिति पर विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की कमी पर सरकार से सवाल पूछा.
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण से बेकाबू होते हालात पर कांग्रेस ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री को घेरा है. उन्होंने एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन देने पर भी सवाल उठाये. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, कल बीजेपी के मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन की फोटोशूट कर रहे थे. सदन के अंदर मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे कि हमने डेढ़ लाख बेड का इंतजाम कर दिया है.
उन्होंने सवाल किया कि, कहां है बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन? आपको बता दें कि, प्रदेश में संक्रमण के मामले इस कदर बढ़ रहे हैं कि अस्पतालों में बिस्तर तक नही मिल रहे हैं, वहीं, ऑक्सजीन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के रोजना 30 से 35 हजार मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि, अस्पातालों में बेड की कमी नहीं है, साथ ही वे यह भी कह रहे हैं कि ऑक्सीजन, दवाई भी पर्याप्त है.
कल BJP के मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन की फोटोशूट कर रहे थे। सदन के अंदर CM भाषण दे रहे थे कि हमने डेढ़ लाख बेड का इंतजाम कर दिया है। कहां है बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन?: अजय कुमार लल्लू, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष pic.twitter.com/MMvBkJtXNk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021