JP Nadda Uttarakhand Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को उत्तराखंड में कई निर्णय कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई. यह दावा करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटें जीतकर पार्टी 'हैट्रिक' बनायेगी. नड्डा की अध्यक्षता में हुई प्रदेश पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद भट्ट ने उनके (नड्डा के) दौरे को सारगर्भित बताते हुए कहा कि कई विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और इस दौरान कई निर्णयों पर उन्होंने धामी की पीठ थपथपाई.


भट्ट ने कहा कि प्रदेश में जनहित के निर्णयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुक्त कंठ से मुख्यमंत्री की तारीफ की जिनमें लव जिहाद, भूमि जिहाद, जबरन धर्मांतरण और समान नागरिक संहिता शामिल हैं. उनके अनुसार इस दौरान, सभी सांसदों ने भी मुख्यमंत्री के कार्यों को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उत्तराखंड में होने वाले नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव और उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी गतिविधियों पर चर्चा हुई.


निकाय चुनावों की तैयारियों पर हुई चर्चा


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बैठक में कुछ बिंदुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए, जिनके अंतर्गत निकाय चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में पार्टी नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों मे जाकर प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करेगी और वहां आम जनता के बीच विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के प्रवास कार्यक्रमों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजी जायेगी.


उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में फिर पांचों लोकसभा सीट बीजेपी के खाते मे आ रही है और केंद्र मे बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 'लक्ष्य यहीं है कि लोकसभा चुनाव में पांचों सीट जीतते हुए हम हैट्रिक बनाएंगे और दोबारा मोदीजी की सरकार देश के अंदर आएगी.' उन्होंने बताया कि नड्डा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन को भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया.


आपदा से लेकर राहत बचाव कार्य से कराया अवगत


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश मे आयी आपदा की तैयारी और आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया. कोर ग्रुप बैठक में पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, हरिद्वार के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.


इससे पहले, नड्डा का जौलीग्रांट हवाई अडडे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के अमृत वाटिका में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण कर शहीदों को नमन किया. इस दौरान धामी भी उनके साथ मौजूद थे. दोनों नेताओं ने पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की.


गंगा आरती में शामिल हुए नड्डा


नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' की 104वीं कड़ी भी सुनी. उन्होंने शाम को हर की पैड़ी पहुंचकर अपनी पत्नी संग मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश की उन्नति के साथ-साथ आगामी आम चुनाव में पार्टी के तीसरी बार सफलता की कामना की.


यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को दून क्लब में नहीं मिली एंट्री, ड्रेस कोड का दिया गया हवाला