यूपी के बागपत जिले में राज्य स्तरीय एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने मृतक के पार्टनर और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


पहलवान की हत्या का मामला बदरखा गांव का है. बदमाशों ने रात करीब 8 बजे पहलवान को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो युवक का लहूलुहान शव खड़ी बाइक पर पड़ा हुआ था. लोगों ने शव की पहचान गांव के ही संदीप बंजारा पुत्र महेंद्र के रूप में की. सूचना के बाद पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए.


हत्या के बाद हुआ हंगामा
संदीप की हत्या के बाद हंगामा भी देखने को मिला. लोगों ने शव को उठाकर छपरौली-ककौर मार्ग पर रख दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर छपरौली समेत कई थानों से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया. 


कुश्ती में जीता था कांस्य पदक
जांच में पता चला है कि संदीप ने कई साल पहले छपरौली के व्यायामशाला अखाड़े पर प्रशिक्षण लिया था और मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में उन्होंने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. उसके बाद उन्होंने कुश्ती को छोड़ दिया था. 


संदीप की मां ने बताया कि उसका बेटा बंजारा गांव के ही काला उर्फ अनिल के साथ दिल्ली में पार्टनरशिप में काम करता था. कुछ दिन पहले दोनों ने काम करना बंद कर दिया था. काला ने उसके बेटे संदीप की तरफ हिसाब के 20 हजार रुपए निकाले थे. चार दिन पहले काला उसके घर आया और उसे धमकी देते हुए कहा कि या तो अपने बेटे से उसके 20 हजार रुपए दिलवा दे, नहीं तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा. धमकी देने के बाद काला घर से चला गया. काला ने रात संदीप को फोन कर बुलाया. मां ने कहा कि काला ने गांव में ही कुछ लोगो के साथ मिलकर उसके बेटे काला की गोली मारकर हत्या कर दी.



ये भी पढ़ें:


Farrukhabad Jail Ruckus: जेल में कैदी की मौत के बाद बवाल, कैदियों ने पथराव और आगजनी की, जेलर को बनाया बंधक


UP Election: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर जोरदार तंज, 'बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा'