बागपत. यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आए दिन वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला पश्चिम यूपी के बागपत का है. बड़ौत कोतवाली के लुहारी गांव में कुश्ती खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोलीबारी में खिलाड़ी का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.


पुराना विवाद निपटाने गए थे आकाश और भरत
लुहारी गांव का रहने वाला 19 वर्षीय छोटू उर्फ आकाश कुश्ती का राज्य स्तरीय खिलाड़ी था. आकाश अपने 21 वर्षीय दोस्त भरत के साथ खेत से गांव लौट रहा था. कुछ दिन पहले दोनों का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया था. इसी विवाद को निपटाने के लिए दोनों पक्ष गांव के श्मशान घाट के पास पहुंचे थे. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के चार युवकों ने आकाश और भरत पर गोलियां बरसा दीं.


ग्रामीणों को आता देख आरोपी फरार
गोलियों की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया. गांववाले फौरन घटनास्थल की तरफ दौड़े, लेकिन ग्रामीणों को आता देख बाइक सवार आरोपी वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में आकाश और भरत को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, भरत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया है.


मौके पर आला अधिकारी
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि लुहारी गांव के कुछ युवकों का कई दिन पहले आपस मे विवाद हो गया था, दोनों पक्ष के युवक बातचीत के लिए गांव के बाहर श्मशान घाट के पास पहुंचे थे. वहां पर एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिससे आकाश की गोली लगने से मौत हो गई. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाशों का गिरोह, पांच लुटेरे गिरफ्तार, दर्जनों लूट की वारदातें कबूलींं


बुलंदशहर: पड़ोसी ने नाबालिग को बेहोश कर दिया रेप की वारदात को अंजाम, आरोपी फरार