Uttarakhand News: बीजेपी विधायक की पोस्ट ने अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल, प्रदेश अध्यक्ष ने मांगा स्पष्टीकरण
Uttarakhand News: उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों यमकेशवर से बीजेपी विधायक रेनू बिष्ट का सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जवाब मांगा है.
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में इन दिनों यमकेशवर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रेनू बिष्ट का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते नजर आ रही हैं. जिसे लेकर उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. फिलहाल इस मामले में अब प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संज्ञान लिया है. जिसके साथ ही रेनू बिष्ट से उनके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
दरअसल हाल ही में पौढ़ी की यमकेश्वर विधानसभा से विधायक रेनू बिष्ट अपने क्षेत्र की जनता के बीच उनसे मुलाकात करने पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि यमकेशवर की जनता के साथ बीते 20 से 22 सालों में छल हुआ है. जिसके कारण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यमकेशवर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रेनू बिष्ट से उनके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है.
बीते 22 सालों से बीजेपी का गढ़ रहा यमकेश्वर
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से अब तक लगातार पौढ़ी की यमकेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. राज्य गठन के बाद 2002, 2007 और 2012 में लगातार तीन बार पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष विजय बड़थ्वाल यहां से चुनाव जीती और 2017 में ऋतु खंडूरी ने यहां से चुनाव जीता. जिसके बाद साल 2022 में रेनू बिष्ट ने इस सीट पर जीत हासिल की है. ऐसे में रेनू बिष्ट का सोशल मीडिया पोस्ट उनकी ही पार्टी पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.
बीजेपी ने ही किया क्षेत्र में विकास: महेंद्र भट्ट
वहीं रेनू बिष्ट की इस सोशल मीडिया पोस्ट को पॉलिटिकल स्टंट के रूप में भी देखा जा रहा है, हालांकि इन सब आरोपों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्वीकारा है कि सार्वजनिक रूप से इस तरह की बातें शेयर करना उचित नहीं है. इसके साथ ही महेंद्र भट्ट ने ये भी माना है कि इस विधानसभा क्षेत्र में आज तक जितना भी विकास हुआ है बीजेपी के माध्यम से ही हुआ है.
यह भी पढ़ेंः