उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने इन पांचों चुनावी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा मांगा है. कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी के पांचों राज्‍यों के प्रमुखों से इस्‍तीफा देने को कहा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोडियाल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था.' इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई थी, जिसमें कई फैसले लिए गए थे. बता दें कि कांग्रेस को पांच चुनावी राज्यों में करारी हार मिली है.



रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कही ये बात


इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके.''कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिन पहले हुई बैठक के बाद यह पहला बड़ा फैसला आया है.  पांच राज्‍यों के हटाए गए पार्टी प्रमुखों में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू भी शामिल हैं.



ये भी पढ़ें-


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग