Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज की प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी का सातवां दीक्षांत समारोह 10 सितंबर को आयोजित हुआ. इस दीक्षांत समारोह में यूपी की गवर्नर और यूनिवर्सिटी की चांसलर आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों को उपाधियां और मेधावियों को मेडल प्रदान किया. यूनिवर्सिटी के सातवें दीक्षांत समारोह में एक लाख पंद्रह हजार आठ सौ सत्ताइस विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई. इनमे स्नातक व परास्नातक 70331 और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 45496 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गई. एमए की छात्रा अंजलि गिरि को कुलाधिपति समेत दो गोल्ड मेडल दिया गया.


दीक्षांत समारोह में कुल 156 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल दिए गए. यूजी और पीजी के कुल 49 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक 52 विद्यार्थियों को सिल्वर और 55 विद्यार्थियों को कांस्य पदक दिए गए. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले दो खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा का यही उद्देश्य है कि पहले हम एक अच्छे नागरिक और अच्छे इंसान बनें. इसके अलावा दूसरों को भी अच्छा नागरिक बनाने के लिए कोशिश करें. उन्होंने रिसर्च वर्क को बढ़ावा दिए जाने की नसीहत दी. 


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को दिए सफलता के टिप्स
गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने स्टेट यूनिवर्सिटी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार परक कोर्स शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिसे पूरा करने के बाद लोगों को रोजगार मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि पैसों की वजह से कोई भी बच्चा स्कूल जाने से कतई वंचित नहीं होना चाहिए. दीक्षांत समारोह में इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. समारोह में यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं. 


दीक्षांत समारोह में मेडल और डिग्री पाने वाले स्टूडेंट बेहद खुश और उत्साहित नजर आए. इस मौके पर तमाम स्टूडेंट के परिवार वाले भी आए हुए थे. गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने मेडल और डिग्री पाने वाले छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्रों को सफलता के मूलमंत्र भी दिए. आनंदी बेन पटेल बुधवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी.


ये भी पढ़ें : उन्नाव में बैंक मित्र से लाखों रुपये की लूट, आईजी ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश