UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक कुशीनगर (Kushinagar) जिले के कसया नगर स्थित ओम रेसिडेंसी होटल में शुरू हुई. 2 दिवसीय कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal) ने किया. द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह रहे (Radha Mohan Singh). इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर ओरांव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय गोंड सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. पूरे प्रदेश के सभी जिलों से आए मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा (Scheduled Tribe Morcha) का गठन किया था इसके पहले कि सरकार चलाने वाले अनुसूचित जनजाति के लिए नारा तो लगाया लेकिन उन्होंने अपने वंश को मजबूत किया. 


समाज के लोगों को मिल रहा है लाभ 
राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश का सौभाग्य था कि ऐसा प्रधानमंत्री बना है जिसका जीवन गांव, गुलियारों और जंगलों में बीता है. पीएम मोदी के लेकर राधा मोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने गरीबों, आदिवासियों के साथ जीवन बिताया इसलिए उन्होंने आदिवासियों के लिए कई जनकल्याणकारी कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में जनजातीय समाज से 8 लोगों को मंत्री बनाया है. 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले जिलों में बंधन योजना चलाई गई जिससे समाज के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. 


कांग्रेस ने देश को बांटकर रखा
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर ओरांव ने मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा संगठन के प्रति समर्पित रहता है. आजादी के बाद कांग्रेस ने इस देश को बांटकर रखा, कश्मीर को अलग रखा तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र एक झंडा का नारा दिया. उन्होंने कहा कि किसी सरकार ने जनजातियों का विकास नहीं किया, सभी सरकारों ने जनजातियों को ठगने का काम किया. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देशभर के आदिवासियों का विकास करना चाहती है.



ये भी पढ़ें:


Yogi Adityanath Meeting: CM योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों के साथ की बैठक, दिए ये सुझाव


Mahant Narendra Giri Case: 7 दिनों तक CBI की हिरासत में रहेंगे महंत नरेंद्र गिरि केस के तीनों आरोपी