Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने 120 करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद करने का दावा करते हुए इस मामले में एक शिक्षा मित्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनऊ एसटीएफ की टीम ने यहां की पुलिस के साथ लखनऊ दिल्ली राजमार्ग पर जा रही एक होंडा कार को रोका जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ 60 किलोग्राम चरस बरामद की. मादक पदार्थ की इस खेप की कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी राम भूलन बहराइच के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र है तथा वह 2009 से कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद से चरस आदि की तस्करी का धंधा करने लगा. उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल से मादक पदार्थ लाकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आपूर्ति करते रहे हैं.


पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल


गौरतलब है कि पुलिस ने उत्तराखंड निवासी आरोपी शेखर थापा और बहराइच निवासी राम भूलन और सीताराम को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें :-


Purvanchal Expressway: PM मोदी बोले- सोचा नहीं था इस पर खुद विमान से उतरूंगा, पहले जहां सिर्फ ज़मीन थी


Purvanchal Expressway: अब 4 घंटे में पहुंचिए लखनऊ से गाजीपुर, लेकिन यूपी में एक्सप्रेस वे बनाने वाली सरकार दुबारा सत्ता में नहीं आई!


UP Election 2022: प्रियंका गांधी का आरोप- मोदी-शाह की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही यूपी सरकार