मथुरा: नोएडा एसटीएफ एक लाख रुपये के इनामी बदमाश अनूप (निवासी कोलाहर नोहझील, मथुरा) को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से गिरफ्तार करके थाना हाईवे ला रही थी. इसी दौरान थाना सुरीर इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे पर बदमाश अनूप ने एसटीएफ से लघुशंका करने का बहाना किया और एसटीएफ के एक सिपाही की पिस्टल छीनकर बदमाश भागने लगा और इसी पिस्टल से फायरिंग करने लगा.
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली
एसटीएफ की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश अनूप के पैर में गोली लगी, वहीं दो एसटीएफ के जवान भी जख्मी हो गए. आपको बताते चलें कि थाना हाईवे इलाके में 10 दिसंबर 2019 को हथियारों के बल पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प अग्रवाल का बदमाशों ने अपहरण किया था और उनकी पत्नी से चंद घंटों में ही एक करोड रुपए की फिरौती मांगी थी, जिसमें से 52 लाख रुपए देकर डॉक्टर को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया था.
तीन बदमाश पहले ही पकड़े जा चुके हैं
घटना में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार हुए बदमाशों में सनी मलिक पुत्र देवेंद्र मलिक निवासी न्यू सैनिक कॉलोनी थाना कंकरखेड़ा मेरठ, महेश पुत्र रघुनाथ निवासी कौलाहार थाना नौहझील मथुरा,नितेश उर्फ रीगल निवासी भोपाल, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया था.
घटना का मुख्य और मास्टरमाइंड बदमाश अनूप पुत्र जगदीश निवासी कौलाहार थाना नौहझील मथुरा फरार चल रहा था, पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. आज नोएडा एचडीएफसी यूनिट ने दिल्ली नोएडा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया.
इस मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के भी दो सिपाही घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें.
कोविड वैक्सीन की हर एक डोज का देना होगा हिसाब, गिनकर वापस होंगे खाली वॉयल