ग्रे.नोएडा, एबीपी गंगा। एसटीएफ नोएडा यूनिट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ग्रेटर नोएडा में कुख्यात रणदीप गैंग के दो सक्रीय बदमाशों को एसटीएफ नोएडा यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से दो देसी पिस्टल, कारतूस और कार बरामद हुई है। बता दें कि 10 हजार का ईनामी बदमाश भगत सिंह रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो अपने साथी गौरव के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश भगत सिंह धर्मेंद्र उर्फ धर्मी के अपहरण व हत्या में फरार चल रहा था।


ग्रेटर नोएडा में बीती रात दिनांक 27-4-19 को यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट को कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के सदस्य और धर्मेन्द्र उर्फ धर्मी के घर से अपहरण कर हत्या करने के केस में वांछित चल रहे 10,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त भगत सिंह , ग्राम समाधिपुर ,थाना दादरी, गौतमबुध नगर और गौरव सहित कुल 2 लोगों को थाना बादलपुर से पास मुठभेड़ कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इनके पास से 2 सीएमपी, कई कारतूस और एक होंडा सिटी कार बरामद हुई है।



पूछताछ में ये बात प्रकाश में आई है कि भगत कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के मुख्य सक्रिय सदस्य अमित कसाना का निकट सहयोगी है और ये रणदीप- अमित कसाना का भय दिखाकर बेसमेंट की बालू-मीट्टी के खनन का ठेका लेता है। उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र उर्फ धर्मी हत्याकांड में एसटीफ पूर्व में भूपेन्द्र मोमना, विवेक और ज्ञानेंद्र को गिरफ्तार कर चुकी है।


डिप्टी एसपी एसटीएफ नोएडा यूनिट राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कल रात STF की नोएडा इकाई ने धर्मेंद्र उर्फ धर्मी हत्याकांड में वांछित चल रहे भगत समाधिपुरा ग्रेटर नोएडा से स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। इसके साथ इसका एक और सहयोगी गिरफ्तार हुआ है। इनके कब्जे से दो सीएमपी और कुछ जिन्दा कारतूस के साथ एक होंडा कार बरामद की गई है