Lucknow News: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लखनऊ में अवैध डीजल तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 1,800 लीटर डीजल जब्त किया गया है. इस डीजल की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है.


STF को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से डीजल लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेच रहे हैं. जांच के दौरान पता चला कि यह गिरोह डीजल को ट्रकों में छिपाकर लाता था और फिर उसे स्थानीय स्तर पर ऊंचे दामों पर बेचता था.


गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मारा छापा
गुप्त सूचना के आधार पर STF की टीम ने लखनऊ के उन्नाव इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के पास छापा मारा. वहां तीन संदिग्ध लोग एक ट्रक के पास खड़े थे. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में डीजल मिला. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार हुए तस्करों की पहचान कर ली है. 



  • मो. एहसान (ग्राम-चजजजजजजजजजजचजडकोलना, थाना–उन्नावकट, जिला–मिर्जापुर)

  • मो. दानिश (ग्राम- मनकीपुर, थाना-अलीनगर, जिला-चंदौली)

  • मनोज कुमार (ग्राम-इफकाया, थाना-करम, जिला-सोनभद्र)


कैसे करते थे डीजल तस्करी?
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो अवैध रूप से डीजल की तस्करी करता है. वे इसे झारखंड, बिहार और बंगाल के पेट्रोल पंपों से सस्ते दामों में खरीदते और फिर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में महंगे दामों पर बेचते थे. इस गिरोह में फतेहपुर के रहने वाले “फिरोज” नाम के व्यक्ति का बड़ा हाथ बताया जा रहा है, जो इन तस्करों को डीजल उपलब्ध कराता था. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.


अवैध डीजल और पेट्रोल तस्करी उत्तर प्रदेश में एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. इससे पहले भी कई बार ऐसे गिरोह पकड़े गए हैं, जो अवैध रूप से डीजल लाकर बेचते थे. पुलिस का कहना है कि इनसे सरकार को करोड़ों रुपये का टैक्स नुकसान होता है.



STF की सख्ती, आगे होगी कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 8/20/29 NDPS Act के तहत केस दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है और STF इस पूरे गिरोह को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इसके पीछा का मास्टरमाइंड फिरोज फरार चल रहा है. फिरोज ही इन तस्करों को डीजल उपलब्ध कराता था.


यह भी पढ़ें- मेरठ: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की, शव को काटकर ड्रम में सीमेंट घोलकर भरा