यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो असलहा तस्कर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
एसटीएफ की टीम ने दो अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 7 पिस्टल, 7 मैगजीन, एक रिवॉल्वर और कैश बरामद हुआ है।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी एसटीएफ की टीम को जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने दो अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 7 पिस्टल, 7 मैगजीन, एक रिवॉल्वर और कैश बरामद हुआ है। एसटीएफ ने नैनी इलाके में ये कार्रवाई की है। तस्करों का नाम शंभू और राजेंद्र बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ये तस्कर मध्य प्रदेश के बड़वान से हथियारों की सप्लाई करते थे। फिलहाल पुलिस इन दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हथियारों की तस्करी की बात कबूली है। तस्करों ने बताया कि इनके गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल है। पूछताछ में ये भी पता चला है कि हथियारों की सप्लाई प्रयागराज के अलावा दूसरे इलाकों में भी की जाती थी।
बतादें कि इससे पहले पुलिस ने प्रयागराज में असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने करैली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने असलहा गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा पुलिस ने 315 और 312 बोर के 10 असलहे व तमंचों के साथ कारतूस भी बरामद किया था।