(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Triple Suicide in Agra: आगरा में ट्रिपल सुसाइड से मचा हड़कंप, घर के अंदर फंदे में लटका मिला पति-पत्नी और बेटी का शव
UP के आगरा में ट्रिपल सुसाइड का मामला आने के बाद से हड़कंप मच गया है. दरअसल आवास विकास सेक्टर-10 में पति, पत्नी और बेटी का शव घर के अंदर फंदे में लटका मिला.
Triple Suicide in Agra: आगरा (Agra) में एक सनीसनीखेज वारदात सामने आई है. आगरा के आवास विकास सेक्टर- 10 में सामूहिक सुसाइड (Suicide) का दर्दनाक मामला सामने आया है. ट्रिपल सुसाइड के इस मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना में पति, पत्नी और उनकी आठ वर्षीय बच्ची का शव घर के अंदर फंदे में लटका हुआ मिला. तीनों को फंदे में मृत दंपत्ति के बेटे ने देखा जिसके बाद से वह बहुत डरा हुआ था.
ट्रिपल सुसाइड से मचा हड़कंप
आगरा के आवास विकास सेक्टर-10 में ईडब्लूएस कॉलोनी के मकान नंबर 1046 में सोनू अपनी पत्नी गीता, बेटी और बेटे के साथ रहता था. बताया गया है कि मंगलवार रात को पूरा परिवार एक ही कमरे में साथ सोया था. सुबह करीब सात बजे सोनू का बेटा श्याम नीचे आया और खेलने लग गया.
जब उसके एक परिचित ने उससे कुछ सामान मंगाया तो उसने घर में जाने से इंकार कर दिया. उसने बताया कि मैं ऊपर नहीं जाऊंगा, मम्मी-पापा और बहन लटके पडे़ हैं. मुझे डर लग रहा है. इसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई.
जांच में जुटी पुलिस
सोनू के परिवारवालों ने देखा कि तीनों के शव फंदे से लटके हुए थे. लोगो ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें आर्थिक तंगी की वजह सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखा हुआ था कि मैं बोझ बन गया हूं.
लंबे समय से बेराजगार था पति
इस घटना में सुसाइड करने वाले सोनू के पिता का कहना है कोरोना काल से बेटा बिल्कुल काम नहीं कर रहा था. वैसे वो लंबे समय से बेरोजगार था जिस वजह से सोनू और उसकी पत्नी में लगातार झगड़ा होता था और यही वजह है की परिवार ने एक साथ खुदकुशी की है. अब पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में काफी भावुकता नजर आ रही है. मृतक लंबे समय से बेरोजगार था और लग रहा है कि आपस में सलाह करके इस सामूहिक आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Amethi News: नवजात बच्चों का टीकाकरण कम हुआ तो होगी कार्रवाई, DM ने बैठक में किया आगाह