Hardoi News: हरदोई में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, स्थानीय लोगों में आक्रोश
UP News: हरदोई में चोरों ने एक शिव मंदिर में चोरी की है. अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में रखा डेढ़ क्विंटल वजनी घंटा चोरी कर लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
![Hardoi News: हरदोई में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, स्थानीय लोगों में आक्रोश stolen heavy bell from shiv mandir in hardoi and broke Shivalinga ann Hardoi News: हरदोई में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, स्थानीय लोगों में आक्रोश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/8be7ab6aa9c558cdc36381580e2b71191701160241642432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले के बाणेश्वर महादेव मंदिर से करीब डेढ़ क्विंटल का घंटा अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. मंदिर में चोरी की घटना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. मामले सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
हिंदू संगठनों ने व्यक्त किया आक्रोश
जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव स्थित बाणेश्वर महादेव मंदिर से करीब डेढ़ क्विंटल वजनी घंटा अज्ञात चोर ले गए. इस घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश पनप गया. मामले की सूचना पर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ बघौली विकास जायसवाल ने कहा कि आज सूचना प्राप्त हुई कि अतरौली थाना छेत्र अंतर्गत सोनिकपुर मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया. जिसमें शिवलिंग छतिग्रस्त हो गया, खंडित शिवलिंग की मरम्म्त कराई गई है. तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करने के निर्दर्श दिये गए हैं.
पौराणिक कथाओं से जुड़ा है मंदिर का इतिहास
अतरौली थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव स्थित बाणेश्वर महादेव मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता है कि भगवान शिव के अनन्य भक्त और राक्षसराज बाणासुर ने शिवलिंग की स्थापना की थी. पौराणिक कथाओं के अनुसार राक्षसराज बाणासुर वही है जिसके कारण भगवान शिव और भगवान कृष्ण के बीच भयंकर युद्ध हुआ था.
शराब दुकान का चटकाया ताला
बीते दिनों हरदोई के मल्लावां में चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर काट कर हजारों रुपए नकदी और शराब की बोतलें पार कर दी. चोरों की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लेकिन चोर अभी तक पुलिस गिरफ्त से बहुत दूर है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)