UP Crime News: मथुरा (Mathura) में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर पत्थर गैंग  (Stone Gang) का आतंक बरकरार है. माइलस्टोन संख्या 107 पर आज फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. 4 सदस्यों ने कार सवारों से एक लैपटॉप और नगदी लूट लिया. कार सवार नोएडा से फिरोजाबाद की तरफ जा रहे थे. पिछले 4 दिनों से लगातार कार सवार लोगों को पत्थर गैंग शिकार बना रहा है. 29 मई को भी लूटपाट की घटना सामने आई थी. कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे कार सवारों को पत्थर गैंग ने निशाना बनाया था. यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थर गैंग की सक्रियता से कार सवार यात्रियों में हड़कंप है. वारदात को अंजाम देने से पहले गैंग के सदस्य गाड़ी में पत्थर मारते हैं.


यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थर गैंग का आतंक अब तक नहीं हुआ खत्म


चालक कार रोककर टूटे शीशे या नुकसान का आंकलन करने नीचे उतरता है. साइड में खड़ी कार को पत्थर गैंग के सदस्य घेर लेते हैं और तमंचा के बल पर सवारों से लूटपाट को अंजाम देते हैं. 29 मई की घटना के दो दिन बाद पत्थर गैंग ने दोबारा लूटपाट को अंजाम देने की कोशिश की. कार सवार समझदारी दिखाते हुए रुकने के बजाए आगे बढ़ गए. चालक कार में पत्थर लगने के बावजूद नीचे नहीं उतरा.


बदमाशों की तलाश में घूमते नजर आए आलाधिकारी समेत जवान


पुलिस की गाड़ी नजर पर कार सवारों ने पुलिस कर्मियों को घटना की पूरी जानकारी दी. कार सवारों की सूझबूझ से पत्थर गैंग के सदस्य लूटपाट को अंजाम देने में नाकाम रहे. आज की घटना के बाद पुलिस एक्टिव मोड में नजर आई. एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ग्रामीण, सीओ सदर, सीओ मार्ट भारी पुलिस बल के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर बदमाशों की तलाश में घूमते नजर आए. 


UP Crime: ग्रेटर नोएडा में 16 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, सत्यापन अभियान में नहीं दिखा पाए वैध दस्तावेज