बरेली: बच्चों के विवाद में पथराव और फायरिंग, आधा दर्जन घायल, 6 गिरफ्तार
बरेली में बच्चों के झगड़े में कूदे परिजनों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
![बरेली: बच्चों के विवाद में पथराव और फायरिंग, आधा दर्जन घायल, 6 गिरफ्तार Stone pelting and firing between two families in children fight half dozen injured 6 arrested in Bareilly बरेली: बच्चों के विवाद में पथराव और फायरिंग, आधा दर्जन घायल, 6 गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/12181950/Bareilly-fight.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरेली, अनूप कुमार मिश्रा: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव मझौआ हेतराम में बच्चों के झगड़े में दो पक्षों मे जमकर फायरिंग और पथराव हुआ. जिसमें दोनों तरफ के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
आधा दर्जन लोग घायल
दरअसल, बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों बीच पत्थरबाजी होने लगी और बात फायरिंग तक पहुंच गई. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बड़ों तक पहुंचा बच्चों का झगड़ा
गुरुवार को गांव में खेल रहे बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. शुक्रवार को बच्चों के इस झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया. विवाद दोनों के परिवारों के बीच जा पहुंचा.गुरुवार को इमरान खान और बुंदन वेग के परिवार के परिवार के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था.
मामले में 6 गिरफ्तार
इस मामले में एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह का कहना है कि मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:
अलीगढ़: नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर की दुकान में लूटपाट, करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)