मुजफ्फरनगर: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पथराव में 6 से अधिक लोग घायल
मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव के दौरान 6 से अधिक लोग घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहना में उस समय सनसनी फैल गई जब बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद जमकर पथराव हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुए इस पथराव में लगभग आधा दर्जन से जयादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि गांव में धार्मिक उत्सव के दौरान एक मेले का आयोजन किया गया था। जहां किसी बात को लेकर बच्चो में विवाद हो गया था। जिसके बाद बच्चों के बीच हुए विवाद ने विकराल रूप ले ले लिया, जिसके बाद बड़े भी इस विवाद में कूद पड़े।
विवाद के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ। पथराव में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।