हापुड़ में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, दो गिरफ्तार, भारी संख्या में फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस टीम पर पथराव हुआ है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है।
हापुड़, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बृहस्पतिवार की सुबह चोरी के एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव किया गया। हालांकि, पथराव की इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने पथराव करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि, 'मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले अहसान का कबाड़ का गोदाम रामपुर रोड पर है। रात में गोदाम से लोहा, सरिया आदि की चोरी की वारदात हुई। गोदाम की सुरक्ष में मौजूद चौकीदार के बताने पर अहसान ने चोरी का संदेह मजीदपुरा के यामीन पर जताया।'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'अहसान ने चोरी की सूचना हापुड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जदीद पुलिस चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब पूछताछ के लिए पुलिस यामीन को साथ ला रही थी तभी आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है।' इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।