Sahara Subrata Roy Death: सुब्रत रॉय ने किराए के कमरे से शुरूआत कर खड़ा किया था अपना साम्राज्य, जानें गोरखपुर से क्या है उनका नाता
Subrata Roy Died: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी से जूझते हुए निधन हो गया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अपने व्यापार की शुरूआत की थी. जिसे वह नई ऊंचाई तक लेकर गए.
Sahara Subrata Roy Story: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय बीते काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिन्हें बीते रविवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को देर रात उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर आज लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा. जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. सुब्रत रॉय का जन्म भले ही बिहार के अररिया जिले में हुआ हो, लेकिन उत्तर प्रदेश से काफी गहरा नाता रहा है.
सुब्रत रॉय का जन्म 1948 में बिहार के अररिया जिले में हुआ था. जिसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई और कारोबार दोनों की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ही की थी. सुब्रत रॉय ने गोरखपुर में एक किराए के मकान से शुरुआत की थी. यहां उन्होंने फाइनेंस कंपनी की शुरुआत की थी, जिसे उन्होंने महज 2000 रुपये से शुरू किया और उसे 2 लाख करोड़ की कंपनी तक पहुंचाया.
फाइनेंस कंपनी से की थी शुरुआत
सुब्रत रॉय ने किराये के ऑफिस के एक कमरे में अपने एक मित्र एसके नाथ के साथ मिलकर साल 1978 में एक फाइनेंस कंपनी की शुरूआत की, जिसमें वह छोटे-छोटे दुकानदारों से सेविंग्स कराते थे. जिसके बाद उन्होंने अपने व्यापार को आगे बढ़ाया और कपड़े और पंखे की फैक्ट्री भी शुरू की और ज्यादातर समय वह खुद ही अपने स्कूटर से अपनी फैक्ट्री के प्रोडक्ट को बेचते थे.
1993 में की एयर सहारा की शुरूआत
इसके बाद उन्होंने लखनऊ का रुख किया और यहां अपनी कंपनी का मुख्यालय खोला. अपने व्यापार को आगे बढ़ाते हुए फाइनेंस के साथ ही मीडिया, रियल स्टेट और हॉस्पिटैलिटी समेत अन्य क्षेत्रों तक फैला दिया. सुब्रत रॉय ने साल 1993 में एयर सहारा की शुरूआत की थी, जिसके विफल होने पर उसे जेट एयरवेज को बेच दिया गया. इसके अलावा उनके सहारा ग्रुप ने भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2001 से 2013 तक स्पॉन्सर भी किया था.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: सपा नेता भी उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में, बोले- सत्ता की मलाई चाटने वाले...