भदोही के इस कुएं से आ रही है विचित्र आवाजें, कांप रही है जमीन, प्रशासन ने गांव खाली कराया
यूपी के भदोही जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के पिपरी गांव स्थित एक कुएं से आवाजें आ रही है और साथ ही कंपन हो रहा है। इसके चलते गांववालों में दहशत है
भदोही, एजेंसी। भदोही के पिपरी गांव के लोग दहशत में हैं। यहां विचित्र घटना के तहत एक पक्के कुएं की तलहटी में तेज आवाज के साथ लगातार हो रहे कंपन के कारण लोगों में भय है। इस कारण बड़ी संख्या में लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं। प्रशासन ने भी आसपास के लोगों से एहतियातन घर खाली करने के लिए कहा है और कुएं के पास बैरिकेडिंग कर दी है।
पिपरी गांव के प्रधान राम नरेश यादव के मुताबिक गांव के सार्वजनिक कुएं में बनी गहरी सुरंग देख पूरे गांव में डर का माहौल है। प्रधान के मुताबिक पिछले दिनों की भारी बारिश के बाद पिछले चार दिनों से कुएं के अंदर से तेज आवाज के साथ आसपास भूकंप की तरह कंपन होने लगा।
गांव के निवासी मनीष मौर्या के मुताबिक इस खौफ की वजह से बड़ी संख्या में लोग गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गये हैं। भदोही के तहसीलदार बी. डी. गुप्ता ने रविवार को बताया कि कुएं के आसपास के लोगों को एहतियातन घर खाली करने को कहा गया है। इसके साथ कुएं के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है।