UP Election 2022: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को बीजेपी के क्षेत्रीय विभाग और प्रकोष्‍ठ की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में बीजेपी के राष्‍ट्रीय सचिव और गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन और पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्‍ता ने भी पदाधिकारियों को जन-जन तक जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताने के लिए घर-घर तक जाने की अपील की.


गोरखपुर क्‍लब में बुधवार को बीजेपी के विभाग और प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय बैठक संपन्न हुई. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष डा. धर्मेन्‍द्र सिंह ने बताया कि पहले सत्र में 22 प्रकोष्ठ और दूसरे में 28 विभाग के पदाधिकारियों की इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई. दोनों सत्रों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं की एकजुटता और परिश्रम से बीजेपी को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने का गौरव प्राप्त है. देश में सिर्फ बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सबसे पीछे की लाइन में बैठे और सबसे आगे की लाइन में बैठे कार्यकर्ता का सम्मान और उपयोगिता बराबर होती है.






डा. धर्मेन्‍द्र सिंह ने केरल और पश्चिम बंगाल में सरकार न होने का दर्द बताते हुए प्रदेश में बीजेपी की सरकार फिर बनाने के लिए कार्य करने की नसीहत दी. उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़ने की जरूरत बताई. चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य करने को कहा. प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. 


उन्होंने बताया कि पार्टी ने सौ दिन के लिए सौ कार्यक्रम तय किए हैं. यह कार्यक्रम आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्णायक साबित होंगे. क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सदस्यता अभियान और घर-घर जनसंपर्क पर जोर दिया.


उन्होंने संगठन की मजबूती और विधानसभा चुनाव की दृष्टि से प्रकोष्ठ और विभाग इकाई की उपयोगिता बताई. सभी प्रकोष्ठों और विभागों के प्रदेश प्रभारी क्रमशः शिवकुमार पाठक और ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी को विस्तार से रखा. संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीतांशु सिंह आशु, पीएन पाठक ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ.


इस बैठक में प्रमुख रूप से कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू, श्रवण पांडेय, डा. पंकज सिंह, रामेश्वर कुशवाहा, डा. अजय मणि त्रिपाठी, रमेश सिंह, डा. अभय मणि त्रिपाठी, राजा त्रिपाठी, सिद्धार्थ शंकर पांडेय, पंकज जायसवाल, अनादि देव पाठक, सौरभ अग्निहोत्री, मार्कण्डेय शाही, बंका सिंह, सज्जन मणि त्रिपाठी, डा. वीना गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, विपुल त्रिपाठी, संदीप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ेंः
Amarinder Singh Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, बताया किन मुद्दों पर हुई बात?


Chhattisgarh Congress Crisis: अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी शुरू हुआ विवाद, दिल्ली पहुंचने लगे विधायक