UP News: स्वास्थ्य महकमे के मुखिया ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को आईना दिखाने वाली और हैरान कर देने वाली तस्वीर बस्ती (Basti) से आई है. जिला अस्पताल के मरीज भगवान भरोसे हैं. अस्पताल में इंसानों से ज्यादा कुत्तों का ख्याल रखा जा रहा है. इमरजेंसी वार्ड में आवारा कुत्तों का बसेरा रहता है. मरीजों के साथ साथ कुत्ते को भी खाना मुहैया कराया जाता है. ऐसे में अस्पताल के मरीजों को इंफेक्शन का खतरा है. गरीब और असहाय मरीजों की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. स्टाफ एसी कमरों को छोड़कर अन्य वार्ड की देखभाल नहीं करते हैं. इमरजेंसी वार्ड में लगे कुलरों के सामने आराम फरमाते कुत्ते कैद हुए हैं.


जिला अस्पताल में रोगी से ज्यादा कुत्तों का रखा जाता है ख्याल!


मामला उजागर होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. कर्मचारी आनन फानन कुत्ते को वार्ड से भगाने लगे. भगाने के बावजूद कुत्ता उठकर फिर सो गया. स्वास्थ्य महकमे के आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएमओ ने जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है. इमरजेंसी वार्ड में आवारा कुत्तों के बसेरे की पहली घटना नहीं है. समय-समय पर हैरान कर देने वाली तस्वीरें अस्पताल से आती रही हैं. कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बस्ती दौरे पर आए थे.


स्वास्थ्य विभाग डिप्टी सीएम की मेहनत पर पानी फेरने में लगा


पत्रकारों के सामने सरकारी अस्पताल की व्यवस्था का बखान करने लगे. जिला अस्पताल की बदहाली के बारे में बताए जाने पर डिप्टी सीएम पत्रकारों का हाथ जोड़कर भाग खड़े हुए. गौरतलब है कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार सरकारी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जैसे नहीं सुधरने की ठान ली है. स्वास्थ्य विभाग डिप्टी सीएम की मेहनत पर पानी फेरने में लगा हुआ है. 


Noida News: युवक की मौत के मामले में 5 पुलिसकर्मी दोषी करार, हाईकोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा