Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद में 11 वर्षीय बच्चे को स्ट्रीट डॉग ने हमला कर घायल कर दिया. घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के आम्रपाली सोसायटी की है. अर्श अंसारी सोसायटी के अंदर एक दुकान से सामान लेने गया था. सोसायटी की लिफ्ट से बाहर निकल कर बच्चा थोड़ी ही दूर ही आगे बढ़ा था कि पीछे से स्ट्रीट डॉग ने पैर को काट लिया. स्ट्रीट डॉग के अचानक हमले से बच्चा चिल्लाने लगा. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बच्चे पर कुत्ते के अचानक हमले से साथ चल रही महिला भी डर गई.
11 वर्षीय बच्चे पर अचानक स्ट्रीट डॉग ने बोला धावा
घटना के बाद बच्चा अर्श डरा सहमा है. उसका कहना है कि पीछे से गाड़ी में आए एक अंकल और सोसाइटी के गार्ड ने मदद की. बच्चे का परिवार एक वर्ष पहले दिल्ली के करावल नगर में रहता था. परिवार की सुरक्षा के लिए माता पिता ने सोसायटी में रहने का विकल्प चुना. उन्होंने कहा कि सोसायटी में जगह जगह घूमते स्ट्रीट डॉग के कारण बच्चे भयभीत रहने लगे हैं. बच्चों को डर रहता है कि डॉग कब अचानक धावा बोल दे. आवारा कुत्ते सोसायटी में घूमते रहते हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते. आज की घटना की शिकायत आरडब्ल्यूए से करने की बात उन्होंने कही है.
सोसायटी में एनिमल वेलफेयर कमेटी का हुआ गठन
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोसायटी में दो दर्जन से अधिक स्ट्रीट डॉग हैं. आए दिन किसी न किसी को डॉग निशाना बनाते हैं. सोसायटी में पैट डॉग्स की भी बड़ी संख्या है. आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए सोसायटी में एक एनिमल वेलफेयर कमेटी बनाई गई है. कमेटी में आरडब्ल्यूए के अलावा एनिमल लवर को भी रखा गया है. कमेटी पालतू और आवारा कुत्तों से होनेवाली समस्या का समाधान सुझाएगी.
Watch: 'विधानसभा में BJP विधायक खेल रहे ताश, प्रदेश का हो रहा नाश', अखिलेश यादव ने ट्वीट किया वीडियो