देहरादून: कोरोना काल में दवाइयों की कालाबाज़ारी के साथ ही कई प्राइवेट अस्पतालों ने भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जमकर मुनाफा कमाया. अब लोगों की शिकायतों पर मजबूरी का फायदा उठाकर लूट-खसोट करने वाले अस्पतालों से लोगों के पैसे वापस लौटाये जा रहे हैं. देहरादून के कई अस्पतालों को सीएमओ दफ्तर से नोटिस जारी किए गए हैं. सीएमओ दफ़्तर से जारी नोटिस के बाद अभी तक क़रीब 22 लोगों के 22 लाख से अधिक रुपये वापस लौटाये जा चुके हैं.
सीएमओ दफ्तर हुआ सख्त
कोरोना काल में कई अस्पतालों ने जमकर मुनाफ़ा कमाया और मरीज के इलाज कराने के नाम पर नियमों के विरुद्ध जाकर भारी भरकम बिल जनता को थमाया. लेकिन लोगों की शिकायतों के बाद सीएमओ दफ़्तर अब एक-एक बिल की बारीकी से जांच कर रहा है, और अभी तक सात अस्पतालों से क़रीब 22 लाख रुपये से ज़्यादा जनता को वापस लौटा चुका है. अपर मुख़्य चिकित्साधिकारी संजीव दत्त ने बताया कि, लगातार जनता की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसके बाद अस्पतालों को नोटिस भेजा जा रहा है. अभी तक कई अस्पतालों से पैसे वापस करवाये जा चुके हैं, जो अस्पताल नोटिस के बाद भी पैसे वापस नहीं करेंगे, उनके ख़िलाफ़ क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
Fathers Day पर बेटों ने पिता की हत्या के बाद किया ये काम, परिवार में कोहराम