अलीगढ़, एबीपी गंगा। सातवें पे कमीशन को लेकर जेएन मेडिकल के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। एसोसिएशन की अगली बैठक 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। इस बैठक में हड़ताल के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। हड़ताल की वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।
अन्य जूनियर डॉक्टरों का मिला साथ
रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने मांग पूरी न होने पर एक माह पहले 22 जुलाई से हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। इस बार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को बीएचयू व दिल्ली के यूसीएमएस के जूनियर डॉक्टरों का भी साथ मिला है। हड़ताल की मार इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों पर पड़ रही है। अधिकांश मरीजों को लौटना पड़ रहा है। इमरजेंसी में सन्नाटा पसरा है।
मरीज हो रहे हैं परेशान
एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों की मांग को स्वास्थ्य मंत्रालय, एमएचआरडी व यूजीसी में पहुंचा दिया है। वहां से आदेश मिलते ही लागू किया जाएगा। चिकित्सकों को मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए हड़ताल वापस कर लेनी चाहिए।