UP News: गोंडा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीएमएस के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज डॉक्टर और स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी और ओपीडी को बंद कर धरना प्रदर्शन किया. धरना पर बैठे मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि रक्तदान शिविर के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएमएस को निशाना बनाया. उनके साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज भी की गई. स्टाफ के प्रदर्शन की वजह से मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आए मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था.


बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीएमएस के बीच विवाद


युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने सीएमएस डॉ वीके गुप्ता को पत्र लिखकर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर की व्यवस्था करने की बात कही थी. बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ता रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुंचे. रक्तदान शिविर में अव्यवस्थाएं देख कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने फोन कर सीएमएस को जानकारी दी और मौके पर आने के लिए कहा. मौके पर पहुंचे सीएमएस का बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विवाद हो गया.


कार्रवाई की मांग के लिए मेडिकल कॉलेज में हड़ताल


बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीएमएस के बीच झड़प भी हुई. सीसीटीवी में कैद झड़प का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रक्तदान शिविर कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप उर्फ बम बम ने सीएमएस डॉ बीके गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए गोंडा जिला अस्पताल को पत्र भेजा गया था. पत्र में लिखा था कि 20 सितंबर को बीजेपी कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे. कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर रक्तदान शिविर में अव्यवस्था मिली.


अव्यवस्था की जानकारी सीएमएस को फोन पर दी गई. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे सीएमएस ने दो कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी भी दी. धरने पर बैठे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय गोविंद ने बताया कि कल जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर बीजेपी की तरफ से लगाया गया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर की व्यवस्था सीएमएस की तरफ से नहीं किए जाने का आरोप लगाया. सीएमएस ने बजट की कमी का हवाला दिया. बजट की बात सुनने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता आग बबूला हो गए.


उन्होंने सीएमएस के साथ अभद्रता की और हाथापाई पर उतर आए. उन्होंने सीएमएस का बचाव करते हुए कहा कि पहल बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई. बीजेपी कार्यकर्ता सीएमएस से बहस कर रहे थे. सीएमएस ने विनम्र तरीके से बताया कि बजट के हिसाब से व्यवस्था होगी. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने मांग की कि सीएमएस को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं. डॉक्टर  जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने मरीजों को हुई तकलीफ पर खेद प्रकट किया. डॉक्टर जय गोविंद ने कहा आंदोलन मान सम्मान के लिए है. अभद्रता करनेवाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग है. मांगे पूरी नहीं होने तक डॉक्टर और स्टाफ की हड़ताल चलेगी. 


UP News: अमेठी के संजय गांधी अस्पताल को लेकर अजय राय ने लिखा CM योगी को पत्र, रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं करने का किया आग्रह