Bageshwar Strike News: उत्तराखंड के बागेश्वर में अपने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले में ऊर्जा निगम सयुंक्त कर्मचारी मोर्चा संघ भी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चला गया है. टूल डाउन, पेन डाउन हड़ताल के चलते जिले के विभिन्न इलाकों शहर मुख्यालय में बिजली व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं. हड़ताल की वजह से कुटीर और लघु उधोग व्यापारी परेशान हो रहे हैं. 


सरकार ने पूरी नहीं की मांग 
वहीं, ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि कई बार समझौतों के बावजूद सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, जिसके बाद ही हडताल शुरू की गई है. मांगें पूरी होने पर हड़ताल को समाप्त कर दिया जाएगा. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार और शासन बिजली कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं है. यही वजह है कि दिसंबर 2017 से मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. अभी भी अधिकारियों को समय चाहिए. लिखित में आश्वासन देने को भी तैयार नहीं हैं. ऐसे में कर्मचारी हड़ताल के फैसले पर अडिग हैं. 


सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इन लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति, संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने और समान कार्य-समान वेतन लागू करने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं. सरकार से लगातार मांग करते आ रहे हैं, लेकिन, सरकार मांगों को नहीं सुन रही है. 


लोगों में आक्रोश 
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि जब तक शासन-प्रशासन उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं करता है वो अपने प्रदेश संगठन के आह्वान पर बेमियादी हड़ताल जारी रखेंगे. हड़ताल के चलते जिले के विभिन्न स्थानों और शहर मुख्यालय के आसपास के इलाकों में फॉल्ट आने के चलते बिजली आपूर्ति की समस्या उत्पन्न होने लगी है. बिजली की समस्या के चलते लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. 



ये भी पढ़ें:


प्रयागराज पुलिस की अनूठी पहल, वीडियो कॉलिंग कर सीधे आला अफसर से कर सकेंगे शिकायत


योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 58 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में मिलेगी नौकरी, जानें क्या है शर्त