यूपी: बिकरु कांड में 37 दोषी पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, SIT रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने दिये कार्रवाई के आदेश
कानपुर के बिकरु कांड में अब पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. इनमें इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी हैं. इस मामले की जांच कर रही है एसआईटी ने गृह विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
लखनऊ: बिकरु कांड की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की रिपोर्ट के बाद अब बारी जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. एसआईटी जांच में दोषी पाए गए इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के 37 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. सेक्रेटरी होम ने डीजीपी के साथ-साथ एडीजी लखनऊ व एडीजी कानपुर जोन को दोषी मिले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.
37 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज
बिकरु कांड की जांच में गठित की गई एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर बीते सप्ताह डीआईजी अनंत देव तिवारी को जहां सस्पेंड किया गया, वहीं, वर्तमान में एसएसपी झांसी दिनेश पी को नोटिस दिया गया. अब बारी एसआईटी की जांच में दोषी पाए 37 लोगों में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल पर कार्रवाई की है, जिनकी लापरवाही के चलते विकास दुबे पर शिकंजा नहीं कसा जा सका. एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर होम सेक्रेट्री तरुण गाबा ने 18 इंस्पेक्टर, 10 सब इंस्पेक्टर और 9 कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.
एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर लखनऊ और कानपुर के इन आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस रेगुलेशन एक्ट 14 (1) के तहत कार्रवाई की संस्तुति की है.
चौबेपुर एसओ विनय तिवारी के साथ सब इंस्पेक्टर अजहर इशरत, केके शर्मा, कुंवर पाल सिंह, विश्वनाथ मिश्रा के साथ कृष्णा नगर लखनऊ में तैनात सब इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह भी शामिल हैं. इन छह पुलिसकर्मियों के साथ कानपुर के एक ट्रेनी कॉन्स्टेबल राजीव कुमार और कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है.
छह पुलिसकर्मियों पर लघु दंड की कार्रवाई
इसके साथ ही 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ लघु दंड का आदेश दिया गया है. लघु दंड पाने वालों में इंस्पेक्टर बजरिया रहे राममूर्ति यादव, इंस्पेक्टर कृष्णा नगर लखनऊ रहे अंजनी पांडे, चौबेपुर में सब इंस्पेक्टर दीवान सिंह, चौबेपुर हेड कांस्टेबल लायक सिंह, कांस्टेबल विकास कुमार और कुंवर पाल सिंह शामिल है.
गृह विभाग ने 23 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एडीजी कानपुर और लखनऊ जोन को जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया है. इन 23 पुलिसकर्मियों में तत्कालीन इंस्पेक्टर बजरिया एसके वर्मा, इंस्पेक्टर काजी मोहम्मद इब्राहिम, इंस्पेक्टर चौबेपुर वेद प्रकाश, लालमणि सिंह, मुकेश कुमार, ब्रज किशोर मिश्रा, धर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर शिवली राकेश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर चौबेपुर राधेश्याम यादव, सतीश चंद्र यादव, थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह, सूबेदार सिंह, दीवान गिरी, संजय सिंह, राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सुजीत मिश्रा, लखनऊ के कृष्णानगर में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी, कानपुर के चौबेपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल सरोज, लवकुश सिंह चौहान, संजय कुमार, सुरेश तिवारी, बैजनाथ गौड़ और धर्मेंद्र सिंह शामिल है.
एसआईटी की जांच में कार्रवाई की जद में आए इन 37 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही एसआईटी की जांच में दोषी पाए गए अन्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी गृह विभाग संबंधित विभागों को आदेश जारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें.
गाजियाबाद: बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की हत्या के आरोप में दो भाड़े के हत्यारे और एक अन्य गिरफ्तार