VIDEO: मुरादाबाद में पेट्रोल टैंक में जोरदार धमाका, एक शख्स की मौत
मुरादाबाद जिले में पेट्रोल टैंक में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।
![VIDEO: मुरादाबाद में पेट्रोल टैंक में जोरदार धमाका, एक शख्स की मौत Strong explosion in petrol tank in Moradabad one dead VIDEO: मुरादाबाद में पेट्रोल टैंक में जोरदार धमाका, एक शख्स की मौत](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/15094749/moradabad-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पेट्रोल टैंक में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धमाके में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक कबाड़ का काम करता था। जिस वक्त ये धमाका हुआ, उस दौरान पेट्रोल टैंक को गैस वेल्डिंग से काटा जा रहा था।
ये धमाका इतना जोरदार था, कि घायल युवक मोईन का शरी आग का गोला बन गया। वहां आसपास मौजूद लोगों ने मुश्किल से मिट्टी डालकर मोईन के शरीर में लगी आग को बुझाया। हालांकि, तब तक मोईन काफी जल चुका था और इलाज के दौरान उसका अस्पताल में निधन हो गया। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें:
आजम खान के बचाव में उतरे अखिलेश यादव, बोले-सत्ता में आते ही आजम पर दर्ज मुकदमें वापस होंगे अब सुरंग खोलेगी महाभारत काल के लाक्षागृह का रहस्य, एएसआई से खुदाई व रिसर्च की मांग![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)