Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी में जनपद मुख्यालय में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों के बाहर आ गए. बताया गया कि रविवार सुबह 10.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरकाशी में 2.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.  वहीं तहसीलदार बड़कोट ने बताया कि तहसील बड़कोट, पुरोला, मोरी क्षेत्र में भूकम्प के झटके महसूस नहीं हुए हैं.


भूकंप की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अमला मुस्तैद हो गया और नुकसान का आंकलन किया जाने लगा. हालांकि समाचार लिखे जाने तक जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं थी. हालांकि एक घर में हल्की दरार की सूचना जिला प्रशासन को मुहैया करा दी गई है जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. 


भूकंप के बाद लोगों में मची अफरा तफरी


रविवार को सुबह लोगों ने 10:43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए. जब भूकंप आया तो लोगों में अफरा तफरी मच गई. नोल्ड ग्राम के एक मकान में दरार आने की सूचना है. हालांकि किसी भी तरह की नुकसान की खबर नहीं है. जिला आपदा प्रबंधन ने बताया कि भुकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज में ग्राम नाल्ड के जंगलों में जमीन के पांच किमी नीचे था. 


Kedarnath Dham: केदारनाथ में भयानक एवलांच, तेजी से नीचे आता दिखा बर्फ का गुब्बारा, पर्यावरणविदों ने जताई ये आशंका


22 जुलाई को भी उत्तरकाशी में आया था भुकंप
बता दें कि बीते 22 जुलाई को भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसुस किए गए थे. इस दौरान उत्‍तरकाशी में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहला भूकंप दोपहर 12.37 बजे आया था, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. वहीं दूसरा झटका 12.54 बजे आया था. जो हल्का था. इसी साल अप्रैल माह में उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके पुरोला, मोरी, नौगांव और बड़कोट क्षेत्र में महसूस किए गए थे. ये क्षेत्र हिमाचल की सीमा के नजदीक हैं.


Mussoorie: मसूरी में शराबी युवक ने जनरल स्टोर में की चोरी, गल्ले से उड़ाई नगदी, पुलिस ने भेजा जेल