बरेली: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव का है. गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से एक बीकॉम के छात्र की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद शादी की खुशियों वाले घर में मातम में पसर गया. 


मौके पर ही मौत हो गई
मृतक छात्र भारत बीकॉम की पढ़ाई के साथ-साथ कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा था. बीती रात पचपेड़ा गांव में बारात आई हुई थी और भारत दावत में गया हुआ था. वहां डीजे पर डांस हो रहा था. इस दौरान किसी ने अवैध असलहे से गोली चला दी. गोली भारत के सीने में लगी और भारत डीजे पर लहूलुहान होकर गिर गया. गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद जिस घर में शादी की खुशियां थी, लोग जश्न में डूबे हुए थे और डांस कर रहे थे वहां मातम पसर गया. भारत की मौत होते ही गोली चलाने वाला शख्स रफूचक्कर हो गया.  


फरार आरोपी की तलाश जारी
मृतक छात्र के पिता की तहरीर पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बहेड़ी थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है. एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. झूठी शान की खातिर लोग शादियों में जमकर फायरिंग करते हैं, जिससे हादसे भी होते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है.


ये भी पढ़ें:  


बरेली: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, शव बदले जाने से नाराज परिजनों ने किया हंगामा, स्टाफ को पीटा